Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Internet Off for REET Mains राजस्थान के इन जिलों मे बंद रहेगी इंटरनेट सेवा । देखे किन किन जिलों मे रहेगी नेटबंदी।

By Admin

Published on:

Internet Off for REET Mains देश में समय-समय पर विपरीत परिस्थितियों के कारण या सरकार के द्वारा व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवा को बंद किया जाता है राजस्थान में 3 दिन के लिए इंटरनेट सेवा को बंद करने को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पत्र लिखा है

Internet Off for REET Mains
Internet Off for REET Mains

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा मुख्य सचिव को लिखे गए पत्र में दिनांक 25 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक 3 दिन तक सुबह 6:00 बजे से लेकर रात्रि 6:00 तक इंटरनेट सेवा बंद करने को लेकर अनुरोध किया गया है बताया गया है कि अध्यापक सीधी भर्ती को सुदृढ़ एवं सतर्कता पूर्ण कराने के संबंध में जिला मुख्यालय में इंटरनेट सेवा बंद रखी जाए।

इन जिलों मे रहेगा Internet Off for REET Mains

राजस्थान प्राथमिक (लेवल-1) एवं उच्च प्राथमिक (लेवल-11) विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 में नेटबंदी करने के संबंध में उपर्युक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि दिनांक 25.02.2023 से दिनांक 01.03.2023 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्राथमिक (लेवल – 1 ) एवं उच्च प्राथमिक (लेवल-11) विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा -2022 का आयोजन सात संभागीय जिला (अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर) एवं चार अन्य जिला मुख्यालयों (अलवर, भीलवाडा, श्रीगंगानगर, टोंक) के परीक्षा केन्द्रों पर किया जा रहा है परीक्षा का कार्यक्रम संलग्न है।

यह परीक्षा राज्य स्तरीय बड़ी एवं अत्यन्त महत्वपूर्ण प्रतियोगी सीधी भर्ती परीक्षा है। उक्त परीक्षा के सफल निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण आयोजन हेतु व्यवस्थाओं को सुदृढ़ एवं सर्तक Internet Off दिन तक इंटरनेट सेवा बंद, देखिए किन किन जगह पर रहेगी इंटरनेट बंदतापूर्ण कराने की दृष्टि से दिनांक 25.02.2023 एवं 26.02.2023 को उक्त 11 जिला मुख्यालयों (अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर, अलवर, भीलवाडा, श्रीगंगानगर, टोंक) में एवं 27.02.2023 को जयपुर शहर में प्रातः 06:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक संपूर्ण रूप से नेटबंदी करायें जाने के निर्देश प्रदान करावें ।

रीट परीक्षा को लेकर इंटरनेट बंद

परीक्षार्थी Internet Off for REET Mains से पहले अपने साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र, केवल काला या नीला पारदर्शी बॉल पेन, फोटो युक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड) या इसके अनुपलब्ध होने पर अन्य राजकीय फोटोयुक्त पहचान पत्र (यथा- ड्राईविंग लाईसेन्स, निर्वाचन पहचान पत्र) मय स्वप्रमाणित फोटो प्रति लाना अनिवार्य है। इसके अलावा अन्य किसी भी प्रकार की सामग्री परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति नहीं होगी। केन्द्र पर ड्यूटी परीक्षा से संबंधित व्यक्तियों के अलावा किसी भी व्यक्ति को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केन्द्राधीक्षक ही परीक्षा के दौरान व्यवस्था एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए पूर्णरूपेण जिम्मेदार होंगे। Best of Luck

इंटरनेट सेवा बंद करने को लेकर जारी आदेश यहां से डाउनलोड करें- Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Post

RBSE Class 8 Books PDF Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 8 की नई पुरानी किताबें यहाँ से डाउनलोड करे

RBSE Class 7 Books PDF Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 7 की नई पुरानी किताबें यहाँ से डाउनलोड करे

RBSE Class 6 Books PDF Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 6 की नई पुरानी किताबें यहाँ से डाउनलोड करे

REET 2024 Short Notice रीट 2024 पात्रता परीक्षा के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी

Leave a Comment

error: Content is protected !!