रीट 2022 मे नॉर्मलाइजेशन को लेकर उठी मांग । अभ्यर्थी चाहते है REET 2022 मे नॉर्मलाइजेशन किया जाए । अभी भी संशय बरकरार ।
रीट 2022 परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा 23 व 24 जुलाई 2022 को चार पारियों मे किया गया । पहली पारी मे रीट लेवल 1 परीक्षा का आयोजन किया गया । व अन्य तीन पारियों मे रीट लेवल 2 (विज्ञान गणित व सामाजिक अध्ययन) परीक्षा का आयोजन किया गया । रीट लेवल 1 परीक्षा का आयोजन एक ही पारी मे किए जाने के कारण नॉर्मलाइजेशन करने की आवश्यकता नहीं है । जबकि लेवल 2 परीक्षा का आयोजन तीन पारियों मे किए जाने के कारण हर पारी मे पेपर का स्तर एक समान नहीं होता है । प्रत्येक पारी मे किसी न किसी भाग का स्तर सामान्य या कठिन होता है ऐसे मे अभ्यर्थियों ने रीट परीक्षा 2022 मे नॉर्मलाइजेशन की मांग कर रहे है ।
REET 2022 विज्ञापन मे बिन्दु संख्या 07:10 पर परीक्षा विभिन्न दिनांकों व विभिन्न पारियों मे आयोजित होने के कारण प्रत्येक पारी मे अलग अलग प्रश्न पत्र सेट द्वारा आयोजित की जाएगी । परीक्षा परिणाम तैयार करने मे यथा आवश्यकता रीट कार्यालय नॉर्मलाइजेशन अर्थात स्केलिंग प्रक्रिया अपना सकता है ।
परीक्षा की प्रत्येक तिथि में कई पारियों का आयोजन किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा की प्रत्येक पाली में प्रश्नपत्रों के विभिन्न सेटों का उपयोग करेगा। इस परीक्षा के सभी हितधारकों के ध्यान में लाया जाता है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की गई है कि प्रश्नों का कठिनाई स्तर और पाठ्यक्रम का कवरेज प्रत्येक प्रश्न पत्र सेट में तुलनीय बना रहे। इसके अलावा, निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए, बोर्ड प्रश्न पत्रों के विभिन्न सेटों के कठिनाई स्तर में भिन्नता, यदि कोई हो, के लिए स्कोर सामान्यीकरण प्रक्रिया अपना सकता है।
रीट 2022 मे नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थी विभिन्न तरीकों से मांग कर रहे है ।
रीट परीक्षा मे नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थी विभिन्न सोशल मीडिया व ज्ञापन के माध्यम से रीट परीक्षा के लिए नॉर्मलाइजेशन की मांग कर रहे है । अभ्यर्थियों का कहना है कि रीट भर्ती परीक्षा का आयोजन 23.07.2022 एच 24.07.2022 को चार पारियों में किया गया, जिसमें 23 को प्रथम पारी में रीट लेवल 1 का पेपर करवाया गया एवं 23.07.2022 को द्वितीय एवं 24.07.2022 की दो पारियों में अर्थात कुल तीन पारियों में रीट लेवल सेकण्ड का पेपर करवाया गया।
इसे भी देखे : रीट 2022 ऑफिसियल आन्सर की कब जारी होगी ?
सभी विद्यार्थीयों के पेपर का लेवल भी अलग था, जिसमें 23.07.2022 को द्वितीय पारी का जो पेपर आया उसका लेवल अन्य पेपरों की तुलना में बहुत ही कठिन था, जिससे कि लगभग 80 प्रतिशत् विद्यार्थी जो समाजिक / साईस से है, वे अपनी पात्रता तक हासिल नही कर पा रहे है, इसी के साथ साइकोलॉजी का जो लेवल देखने को मिला जिससे SST के साथा विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को भी इस पेपर को क्वालीफाई करने में कठिनाई का सामना करना पड रहा है, और इसी के साथ इस पेपर में प्रश्नों में भी त्रुटीयाँ मिली जो कि गलत प्रश्न दिये गए जिसका खामियाजा विद्यार्थियो को भुगतना पड रहा है,
REET 2022 Normalization Latest News Update
अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि इस परीक्षा में सामान्यीकरण (Normalization) की प्रक्रिया अपनाकर सभी विद्यार्थियों के साथ न्याय किया जाए, ताकि वे अभ्यर्थी जो इस भर्ती में पात्रता हासिल नही कर पा रहे है, वे भी मुख्य परीक्षा में बैठ सकें और इसी के साथ हमारा निवेदन है कि अगर संभव हो सके तो ऐसा फॉर्मुला अपनाया जाए जिससे कि अन्य विद्यार्थियों के नम्बर कम भी न हो तथा जिन विद्यार्थियों के पेपर का लेवल कठिन आया है (मुख्यतः दिनांक 23.7.2022 की द्वितीय पारी का) उनके नम्बरों में 10 से 15 नम्बर बढा कर समान स्तर पर लाया जायें। अतः श्रीमानजी से निवेदन है कि इस मामाले को गभीरता से लेकर इसमें जल्द ही सामान्यीकरण (Normalization) का फॉमुला अपनाया जाये, क्योकि इन पेपरों के स्तर में काफी असमानता देखने को मिली है, जिससे की 23.07. 2022 की द्वितीय पारी के विद्यार्थी पात्रता हासिल नही पा रहे है।