Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe Now
---Advertisement---

RBSE REET 2022 Notification : How to Apply REET 2022 Online Form

By Admin

Published on:

---Advertisement---
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe Now

RBSE REET 2022 Notification

How to Apply REET 2022 Online Form (RBSE REET 2022 Notification) : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा REET भर्ती 2022 अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 की विस्तृत अधिसूचना जारी की जाएगी । योग्य उम्मीदवार राजस्थान 3 ग्रेड शिक्षक आवेदन पत्र के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह अधिसूचना राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के 62,000 रिक्त पदों के लिए जारी की गई है। राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के यह परीक्षा 23 व 24 जुलाई 2022 को होनी है । योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार नीचे पात्रता मानदंड, आयु सीमा आदि की जांच कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रीट 2022 फॉर्म कब भरे जाएंगे ।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रेल से प्रारम्भ होगी और 18 मई तक आवेदन किये जा सकेंगे यह परीक्षा जुलाई माह में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। अब यह परीक्षा सिर्फ पात्रता परीक्षा है। रीट 2022 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के परीक्षा प्रमाण पत्र की पात्रता आजीवन रहेगी।

RBSE REET 2022 Notification, Rajasthan REET 2022 Notification, REET 2022 Online Form Date, BSER REET Notification 2022, REETRAJ2022 Notification
RBSE REET 2022 Notification

REET Notification 2022

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और रीट की समन्वयक की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि रीट 2021 के लेवल द्वितीय के आवेदकों को रीट 2022 के लेवल द्वितीय के आवेदन के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा। श्रीमती चौधरी ने बताया कि यह परीक्षा 23 जुलाई शनिवार और 24 जुलाई रविवार को आयोजित की जानी प्रस्तावित है, परन्तु विश्वसनीय परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता के दृष्टिगत परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई से आगे की तिथियों को भी रखा जा सकता है। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) – 2022 के लिए परीक्षा आवेदन पत्र वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होने वाले लिंक reetraj2022 पर निर्धारित तिथियों तक ऑन-लाईन भरे जायेंगे।

रीट 2022 ऑनलाइन फॉर्म नोटिफिकेशन

रीट 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन दो स्टेज में करवाया जाएगा पहले एलिजिबिलिटी टेस्ट होगा और फिर भर्ती के लिए परीक्षा होगी । जिन अभ्यर्थियों के स्नातक परीक्षा में 50 प्रतिशत से कम प्राप्तांक हैं, परन्तु स्नातकोत्तर में 50 प्रतिशत या अधिक प्राप्तांक हैं, वे रीट-2022 में आवेदन के लिए पात्र हैं। रीट 2022 में विभिन्न श्रेणियों में न्यूनतम उत्तीर्णांक प्रतिशत में भी रियायत प्रदान की गई हैं राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट के लिए नीम श्रेणियों के लिए छूट का निर्धारण किया जाता है ।

REET 2022 Minimum Marks

रीट 2022 में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 60%, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तरण अंक 55%, इसके अलावा समस्त क्षेत्र की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं एवं भूतपूर्व सैनिक के लिए न्यूनतम उत्तरण अंक 50%, और दिव्यांग श्रेणी के लिए 40%, जबकि सहरिया जनजाति के लिए 36% रहेंगे ।

REET 2022 Important Date

Start Apply Online Form18 April 2022
Last Date of Submission18 May 2022
Last Date of Pay Fees13 May 2022
Admit Card Download14 July 2022 04:00PM
Exam Date23 / 24 July 2022

RBSE REET 2022 Notification : Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

कक्षा 1 से 5 (स्तर – प्रथम) के शिक्षकों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं :- 

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा व प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा उत्तीर्ण/अध्ययनरत होना चाहिए।
  • उम्मीदवार कम से कम 45% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण और एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया), विनियमन, 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल के डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या अध्ययनरत
  • स्नातक व प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा में उतीर्ण या इसके अंतिम वर्ष में अध्ययनरत
  • 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक और शिक्षा शास्त्र में 2 साल के डिप्लोमा में उत्तीर्ण या अध्ययनरत
  • 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री और एजुकेशन (बी.एड) में 2 साल की स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

कक्षा 6 से 8 (स्तर – द्वितीय) के शिक्षकों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं :-

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बीएड) में उतीर्ण या दो वर्षीय बीएड के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत
  • Minimum 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक एवं चार वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र स्नातक (B.El.Ed) में उतीर्ण या इसके अंतिम वर्ष में अध्ययनरत
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक एवं चार वर्षीय स्नातक B.A.Ed / B.Sc.Ed में उतीर्ण या इसके अंतिम वर्ष में अध्ययनरत
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक एवं एक वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) में उतीर्ण या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत

Rajasthan RBSE REET 2022 Notification : Fees आवेदन शुल्क विवरण :-

लेवल 1 या लेवल 2 (केवल एक परीक्षा के लिए)550/-
लेवल 1 या लेवल 2 (दोनों परीक्षा के लिए)750/-
लेवल 2 (REET 2021 के आवेदक)कोई शुल्क नहीं

REET 2022 LEVEL 1 Syllabus Pattern

REET LEVEL 1 Syllabus Pattern
S.noSubjectQuestionMarks
1Child Dovelopment and Pedagogy3030
2Language 13030
3Language 23030
4Environment and Math6060
Total150150
Download Syllabus PDFClick Here

REET 2022 LEVEL 2 Exam Pattern

REET LEVEL 2 Exam Pattern
S.noSubjectQuestionMarks
1Child Dovelopment and Pedagogy3030
2Language 13030
3Language 23030
4Social Studies / Math-Science6060
Total150150
Download Syllabus PDFClick Here

REET 2022 का आवेदन कैसे करें । 

BSER REET 2022 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को आवेदन पत्र जारी होने के बाद राजस्थान शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इच्छुक उम्मीदवारों को फॉर्म जमा करने के अंतिम दिन से पहले REET परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सिफारिश की गई है।

Rajasthan REET के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें;

चरण 1: राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाएं ।

चरण 2: अब “REETRaj2022” देखें और उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब REET Apply Online / ऑनलाइन फॉर्म / एप्लिकेशन फॉर्म ’पर क्लिक करें ।

चरण 4: आवेदन पत्र भरने के निर्देशों के साथ आपकी स्क्रीन पर एक पेज दिखाई देगा, इसे ध्यान से पढ़ें।

चरण 5: REET के लिए आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें।

स्टेप 6: यहां बताई गई सभी जानकारी सही होने पर उसे भरने के लिए भरा हुआ फॉर्म पढ़ें।

चरण 7: फॉर्म जमा करें और आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

चरण 8: भविष्य में संदर्भ के लिए ऑनलाइन सबमिट करने से पहले एक बार इसका प्रिंट आउट ले लें।

यदि आपके पास रीट आवेदन पत्र 2022 और रीट 2022 के ऑनलाइन पंजीकरण से संबंधित कोई प्रश्न हैं, तो उम्मीदवार नीचे टिप्पणी करते हैं और हमारी टीम आपको आवेदन पत्र ऑनलाइन पंजीकृत करने में मदद करेगी।

REET 2022 Exam Important Links

Apply OnlineComing Soon
NotificationClick Here
SyllabusLevel 1 | Level 2
Previous Year PaperClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
HomeClick Here
---Advertisement---

Related Post

REET Level 1 Final Cut Off 2023 रीट मैंस लेवल 1 फाइनल कट ऑफ जारी । केटेगरी वाइज़ यहाँ से चेक करें

REET Level 1 Final Result 2023 रीट लेवल 1 फाइनल रिजल्ट जारी । यहाँ से करें चेक ।

REET Main Exam Level 2 Result 2023 रीट मैंस लेवल 2 का रिजल्ट जारी । सभी विषयों का रिजल्ट यहाँ से चेक करें

REET Main Exam Level 1 Result 2023 रीट मैंस लेवल 1 रिजल्ट जारी । यहाँ से करें चेक

Leave a Comment

error: Content is protected !!