Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

REET 46500 Bharti 2022 Update रीट 46500 पदों का वर्गीकरण जारी । विज्ञप्ति जल्द होगी जारी ।

By Admin

Updated on:

REET 46500 Bharti 2022 Update 

रीट पास कर चुके अभ्यर्थियों के बड़ी खुशखबरी । REET 46500 Bharti 2022 Update रीट लेवल 1 व लेवल 2 के 46500 पदों का वर्गीकरण कर दिया है । इस बार रीट पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है । जिसकी विज्ञप्ति अगले महीने जारी हो सकती है । राजस्थान मे अध्यापक थर्ड ग्रेड लेवल 1 व लेवल 2 के 46500 पदों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा । जिसकी आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है । रीट के पदों के वर्गीकरण का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है ।

REET 46500 Bharti 2022 Update, REET Main Exam Post Details 2022, REET 2022 BHARTI KAB AAYEGI, REET 2022 Vacancy Post Kitni hogi, रीट 46500 भर्ती
REET 46500 Bharti 2022 Update

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर रीट के 46500 पदों मे लेवल 1 व लेवल 2 के पदों का वर्गीकरण जारी कर दिया ।  अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से नवंबर में 46 हजार 500 पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी हो सकती है। इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 4 और 5 फरवरी को आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड ने रीट मुख्य परीक्षा लेवल 1 व लेवल 2 का सिलेबस भी जारी कर दिया है ।

[lwptoc]

REET Main Exam 46500 Bharti 2022 Latest Update

राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर्स के कुल 46,500 पदों पर भर्ती होगी। इसमें लेवल-1 में 15 हजार और लेवल-2 के 31 हजार 500 पद शामिल थे । लेकिन मुख्यमंत्री महोदय ने ट्वीट कर लेवल 1 के 21000 पद व लेवल 2 के 25500 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी करने की घोषणा की है । रीट  लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए होगी।

जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के चयन के लिए किया जाएगा। 23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 29 सितंबर को जारी किया जा चुका है। शिक्षा विभाग की आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 46,500 अध्यापकों की भर्ती हेतु स्वीकृती जारी की है। इसमें लेवल 1 में 21,000 पद व लेवल 2 में 25,500 पद हैं। इन पदों में विशेष शिक्षा अध्यापकों के 4,500 पद भी शामिल होंगे।

REET Main Exam 46500 Bharti Selection Process

अगले साल 4-5 फरवरी में टीचर्स के चयन के लिए रीट मुख्य भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । इसमें सब्जेक्ट के आधार पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अगले साल 4 और 5 फरवरी को 46 हजार 500 पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी कर चुका है। इसके तहत लेवल-1 और लेवल-2 की परीक्षा ढाई घंटे की होगी। परीक्षा में 300 नंबर के लिए 150 सवाल पूछे जाएंगे। इनके गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। जुलाई में आयोजित की गई पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी ही फरवरी में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

REET 2022 Minimum Qualify Marks : रीट पात्रता के नियम

राजस्थान सरकार ने रीट 2021 की पात्रता नियमों मे संशोधन किया है । इस बार सामान्य / अनारक्षित – 60 % (टीएसपी और नॉन टीएसपी), अनुसूचित जनजाति (ST) – 55 % (नॉन टीएसपी), 36% (टीएसपी), अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग – 55% अंक (नॉन टीएसपी और टीएसपी), समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक – 50 % (टीएसपी और नॉन टीएसपी), दिव्यांग – 40 % (टीएसपी और नॉन टीएसपी), सहरिया जनजाति – 36 % (टीएसपी और नॉन टीएसपी) न्यूनत्तम पास मार्किंग का प्रावधान किया गया ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Post

RBSE Class 8 Books PDF Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 8 की नई पुरानी किताबें यहाँ से डाउनलोड करे

RBSE Class 7 Books PDF Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 7 की नई पुरानी किताबें यहाँ से डाउनलोड करे

RBSE Class 6 Books PDF Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 6 की नई पुरानी किताबें यहाँ से डाउनलोड करे

REET 2024 Short Notice रीट 2024 पात्रता परीक्षा के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी

Leave a Comment

error: Content is protected !!