Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

REET Certificate 2022 Download रीट सर्टिफिकेट जारी रीट प्रमाण पत्र यहां से डाउनलोड करें

By Admin

Published on:

REET Certificate 2022 Download

रीट प्रमाण पत्र जारी, रीट के प्रमाण पत्र कब मिलेंगे, रीट 2022 के प्रमाण पत्र कब मिलेंगे, रीट पात्रता प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र रीट प्रमाण पत्र डाउनलोड, रीट प्रमाण पत्र कहाँ मिलेंगे, रीट के प्रमाण पत्र कब मिलेंगे, reet certificate kahan milega, reet ka certificate kaha se milega, reet praman patra kaise prapt kare 2022, Reet Pramaan Patra 2022 Kaise download karein? REET 2022 Ka Certificate Kab Aayega राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2022 परीक्षा का रिजल्ट 29 सितंबर 2022 को जारी कर दिया था । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से रीट का आयोजन होने के बाद में रिजल्ट जारी किया गया था रीट प्रमाण पत्र 2022 जारी कर दिए गए हैं रीट प्रमाण पत्र 2022 कहां से प्राप्त करें रीट प्रमाण पत्र 2022 के लिए आवेदन कैसे करें इसके बारे में हमने आपको नीचे संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रखी है।

REET Certificate Centre 2022 Download. REET Certificate 2022 Center List Download Now. REET Ka Praman Patra, REET BSER Certificate, REET 2022 Ka Certificate
REET Certificate Centre 2022 Download

RBSE REET Certificate 2022 प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी को स्वयं का मूल पहचान पत्र (फोटोयुक्त आईडी) और आवेदन पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा. जो अभ्यर्थी राजस्थान से बाहर के हैं उन्होंने रीट फॉर्म भरते समय एग्जाम सेंटर के लिए जिस जिले को प्रथम प्राथमिकता दी है, उस जिले में उसका प्रमाण पत्र मिलेगा। रीट सर्टिफिकेट 2022 REET Ka Praman Patra REET BSER 2022 Certificate, जारी कर दिए गए हैं REET Certificate 2022 अभ्यर्थी को अपने खुद के होम डिस्ट्रिक्ट में ही मिलेगा अभ्यर्थी ने रीट फॉर्म भरते समय अपना स्वयं का जो एड्रेस दिया है, उसी डिस्ट्रिक्ट REET Certificate 2022 District Wise Center में अभ्यर्थी को रीट का सर्टिफिकेट मिलेगा। REET Certificate Centre 2022 Download. REET Certificate 2022 Center List Download Now

[lwptoc]

रीट 2022 के प्रमाण पत्र कब मिलेंगे

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के 33 जिलों में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में पात्र अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र भेज दिए हैं। इनका जिलों में वितरण भी शुरू कर दिया है। बोर्ड ने वितरण की जिम्मेदारी जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी को दी। प्रदेश में इस बार करीब 15 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 8 लाख से अधिक विद्यार्थी पात्र घोषित किए गए। द्वितीय लेवल में 11 लाख 55 हजार 904 में से 6 लाख 3 हजार 228, जबकि प्रथम लेवल में तीन लाख 20 हजार 14 में से 2 लाख 3 हजार 609 उत्तीर्ण हुए।

रीट परीक्षा 2022 सफल अभ्यर्थीयों के प्रमाण-पत्र वितरण हेतु वितरण केन्द्रों पर भिजवाये गये है। वितरण केन्द्रों की सूची रीट 2022 की वेबसाईट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक REETRAJ2022 पर रोल नम्बर जन्म दिनांक की प्रविष्टि कर ज्ञात कर सकता है । प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु वेबसाईट पर जारी लिंक “REET 2022 के प्रमाण-पत्र प्राप्ति हेतु आवेदन पत्र डाउनलोड एवं ” प्रिन्ट कर भली-भांति भरकर दिये गये वितरण केन्द्र पर प्रस्तुत प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकेंगें । वितरण केन्द्र पर प्रमाण- पत्र दिनांक 07.12.2022 से अग्रीम आदेशों तक वितरित किये जायेगे।  पात्र विद्यार्थी सुबह 10 से शाम 4 बजे तक अपने दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

REET Praman Patra Kaise Prapt Kare 2022

  • प्रमाण पत्र के लिए वेबसाइट पर आवेदन पत्र का प्रारूप दिया है। इसको बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।
  • इस आवेदन पत्र को काउंटर पर जमा करवाना होगा। कार्मिक इसमें से पावती रसीद अभ्यर्थी को देगा। इसके बाद वितरण करेगा।
  • प्रमाण पत्र के लिए स्वयं अभ्यर्थी को उपस्थित होना होगा। स्वयं उपस्थित नहीं होने की स्थिति में असमर्थता का कारण बताना होगा।
  • असमर्थन होने की स्थिति में अधिकृत व्यक्ति को ही दिया जाएगा।
  • अभ्यर्थी को वैध पहचान पत्र लेकर सेंटर पर पहुंचना होगा।
  • आवेदन पत्र बोर्ड कार्यालय को डीईओ ऑफिस से भेजा जाएगा। ये ई-मेल से भेजा जाएगा।

REET Certificate 2022 Download Center List

शिक्षा विभाग के द्वारा सर्टिफिकेट 2022 जारी कर दिए गए हैं रीट काउंसलिंग 2022 के फॉर्म भरे जा रहे हैं सभी अभ्यर्थियों को रीट सर्टिफिकेट 2022 सबसे प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी सेंटर पर डॉक्यूमेंट के साथ में जाना होगा रीट सर्टिफिकेट एक निर्धारित सेंटर पर ही आपको दिया जाएगा जहां से आप अपने सर्टिफिकेट को प्राप्त कर सकेंगे रीट सर्टिफिकेट 2022 के सेंटर की लिस्ट जल्द ही राजस्थान बोर्ड के द्वारा आपको दी जाएगी

REET level 1 Certificate download

रीट लेवल फर्स्ट सर्टिफिकेट 2022 जारी कर दिए गए हैं रीट लेवल फर्स्ट सर्टिफिकेट 2022 डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है रीट लेवल फर्स्ट सर्टिफिकेट 2022 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भी नीचे दिया गया है जहां से अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन फॉर्म और सेंटर लिस्ट डाउनलोड कर सकता है रीट लेवल सेकंड सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं

REET level 2 Certificate download

रीट लेवल सेकंड सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें रीट लेवल सेकंड सर्टिफिकेट 2022 कब जारी किया जाएगा इसके बारे में नीचे संपूर्ण जानकारी दी गई है जहां पर हम आपको बता दें कि रीट लेवल सेकंड सर्टिफिकेट 2022 जारी कर दिए गए हैं रीट लेवल सर्टिफिकेट 2022 डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करना है एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके सेंटर पर उपस्थित होना होगा

REET Certificate Center List Download

रीट सर्टिफिकेट 2022 जारी कर दिए गए हैं रीट सर्टिफिकेट 2022 डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रीट 2022 के प्रमाण पत्र प्राप्ति हेतु आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा इसके अंदर आपके सेंटर की लिस्ट और एड्रेस भी दिया हुआ होगा सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है जिसके बाद में आपसे अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ मांगा जाएगा यह एंटर करते ही आपके सामने आपका आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा और सेंटर का नाम और डिटेल भी आ जाएगी

REET Certificate Distribution Center Kaise Check Karen

  • बोर्ड रीट प्रमाण पत्र वितरण के लिए राज्य के सरकारी विद्यालयों मे प्रमाण पत्र केंद्र तय करता है ।
  • इसके बाद रीट की ऑफिसियल वेबसाईट पर एक लिंक जारी किया गया है ।
  • जिसके माध्यम से आप अपने प्रमाण पत्र का केंद्र व पता देख सकते है ।
  • रीट की ऑफिसियल वेबसाईट के होम पेज पर उम्मीदवार REET 2022 के प्रमाण-पत्र प्राप्ति हेतु आवेदन पत्र का चयन करें।
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर व जन्मतिथि भरकर सबमिट पर क्लिक करें।
  • सबमिट करने के बाद नई विंडो ओपन होगी उसमें एक फॉर्म आएगा जिसमें आपके रीट सर्टिफिकेट वितरण केंद्र का नाम और आवेदन होगा जिसे भरकर सेंटर से उम्मीदवार स्वयं या परिवार का कोई भी सदस्य रीट प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है।
  • यह प्रमाण पत्र उन्हीं उम्मीदवारों के लिए है जो उम्मीदवार रीट 2022 के लिए योग्य है।
  • आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरकर जिसमें उम्मीदवार का नाम, प्रमाण पत्र लेने वाले सदस्य का नाम, फोटो युक्त id प्रूफ, आदि भरकर रीट 2022 का प्रमाण पत्र सेंटर से प्राप्त किए जा सकते है।
  • यदि कोई उम्मीदवार लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय दोनों के लिए योग्य है तो उसको दोनों लेवल के आवेदन पत्र डाउनलोड करके प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है।
  • इस केंद्र पर आप स्वयं अपने एक फोटोयुक्त पहचान पत्र की कॉपी व रीट प्रवेश पत्र साथ लेकर जाए ।
  • यहाँ आपको केंद्रअधीक्षक को उपर्युक्त कॉपी जमा करवा दे ।
  • थोड़ी देर वो आपको आपका रीट प्रमाण पत्र वितरित कर देंगे ।

REET Certificate Important Link

रीट प्रमाण पत्र फॉर्म कैसे डाउनलोड करें Click Here
RBSE REET Certificate Download Click Here
Telegram Click Here
Home Page Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Post

RBSE Class 8 Books PDF Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 8 की नई पुरानी किताबें यहाँ से डाउनलोड करे

RBSE Class 7 Books PDF Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 7 की नई पुरानी किताबें यहाँ से डाउनलोड करे

RBSE Class 6 Books PDF Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 6 की नई पुरानी किताबें यहाँ से डाउनलोड करे

REET 2024 Short Notice रीट 2024 पात्रता परीक्षा के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी

Leave a Comment