REET Free Online Test Series
REET Free Online Test Series 2022 : दोस्तो आज इस पोस्ट मे REET 2022 की परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नो का अध्ययन करेंगे । यह पोस्ट REET 2022 Level 1, REET 2022 Level 2 के अलावा RPSC, RBSE REET, School Lecturer, Sr. Teacher, TGT PGT Teacher, 3rd Grade Teacher, CTET, UPTET आदि परीक्षाओ के लिए महत्त्वपूर्ण है । अगर पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे । आप हमारे इस पेज पर आकर रोजाना होने वाली क्विज का अभ्यास कर सकते है । हमने रीट परीक्षा के लिए लगभग 500 क्विज का आयोजन कर लिया । आगे भी लगातार हम रोजाना क्विज अपडेट कर रहे है ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि इस बार राजस्थान मे तृतीय श्रेणी के अध्यापकों की भर्ती 2 चरणों मे आयोजित की जाएगी । पहले चरण मे रीट या आरटेट परीक्षा आयोजित होगी जो सिर्फ पात्रता परीक्षा होगी । इसके बाद दूसरे चरण मे टीजीटी पेपर आयोजित होगा । जिसमे चयनित अभ्यर्थी ही अध्यापक बन पाएंगे । यानि कि जो पैटर्न 2012 / 2013 मे आयोजित हुआ था उसी प्रकार ये भर्ती आयोजित की जाएगी । पहले पात्रता परीक्षा व बाद मे विषय पेपर । हम यहाँ पर आपको पिछला जो पैटर्न था यानि 2012 / 2013 मे जिस पैटर्न से परीक्षा आयोजित हुई थी उसी पैटर्न के अनुसार यहाँ पर जानकारी प्रदान कर रहे ।
REET 2022 Exam Pattern
RBSE REET 2022 Exam Pattern | |||
S.no | Subject | Question | Marks |
1 | Child Dovelopment and Pedagogy | 30 | 30 |
2 | Language 1 | 30 | 30 |
3 | Language 2 | 30 | 30 |
4 | Environment and Math (Level 1) | 60 | 60 |
4 | Social Studies / Science Math (Level 2) | 60 | 60 |
Total | 150 | 150 |
इसे भी पढे : RBSE Rajasthan Board Books PDF Class 6th to 12th
REET Free Online Mock Test Quiz 2022