REET Main Exam Level 2 Exam Pattern 2022 REET Teacher Level 2 Syllabus 2022
रीट लेवल 2 मेन एग्जाम पैटर्न जारी (REET Main Exam Level 1 Exam Pattern 2022 REET Teacher Level 2 Syllabus 2022) : राजस्थान मे तृतीय श्रेणी के अध्यापकों की भर्ती 2 चरणों मे आयोजित की जाएगी । पहले चरण मे रीट या आरटेट परीक्षा आयोजित हो चुकी है जो सिर्फ पात्रता परीक्षा है । इसके बाद दूसरे चरण मे RSMSSB Teacher 2022 पेपर आयोजित होगा । जिसमे चयनित अभ्यर्थी ही अध्यापक बन पाएंगे । यानि कि जो पैटर्न 2012 / 2013 मे आयोजित हुआ था उसी प्रकार ये भर्ती आयोजित की जाएगी । पहले पात्रता परीक्षा व बाद मे विषय पेपर । हम यहाँ पर आपको बोर्ड द्वारा जारी पैटर्न के अनुसार यहाँ पर जानकारी प्रदान कर रहे ।
रीट परीक्षा का आयोजन 23 24 जुलाई 2022 को हो चुका है । इसके पहले भी और अब भी अभ्यर्थी रीट टीचर मुख्य परीक्षा का विस्तृत सिलेबस जारी करने की मांग कर रहे है । जिससे वे जनवरी 2023 मे प्रस्तावित रीट शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा की तैयारी कर सके । RSMSSB द्वारा सिलेबस तैयार कर लिया गया है । RSMSSB द्वारा सिलेबस जल्द ही ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी करने वाला है । जैसे सिलेबस जारी होता है हम इस पेज पर अपडेट कर देंगे । या आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करके भी अपडेट प्राप्त कर सकते है ।
REET Teacher Main Exam Pattern 2022 Level 2
परीक्षा योजना: लेवल 2 कक्षा 6 से 8 के तृतीय श्रणी अध्यापक के पदों पर सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के 300 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। और यह परीक्षा 2:30 घंटे की समयावधि के लिए आयोजित की जाएगी। तथा उत्तरों के मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न का एक तिहाई अंक काटा जाएगा।
इसे भी देखे : REET Main Exam Level 1 Exam Pattern 2022 REET Teacher Level 1 Syllabus 2022
रीट मेन एग्जाम लेवल 2 एग्जाम पैटर्न 2022 जारी
- परीक्षा 300 अंकों की होगी। परीक्षा के लिए एक प्रश्न पत्र होगा।
- प्रश्न पत्र की समयावधि 02 घण्टे 30 मिनिट होगी।
- प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे। समस्त प्रश्न बहु विकल्पी प्रश्न होंगे।
- उत्तरों के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंको का एक तिहाई भाग काटा जाएगा।
- प्रश्न स्पष्टीकरण गलत उत्तर से अशुद्ध उत्तर या एक से अधिक उत्तर अभिप्रेत है। पत्र का पाठ्य विवरण और विस्तार :
- परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र का पाठ्य विवरण और विस्तार ऐसा होगा जो प्राधिकृत अभिकरण द्वारा समय-समय पर विहित किया जाएगा और अभ्यर्थियों को समय के भीतर ऐसी रीति से जो आयोग उचित समझे सूचित किया जाएगा।
REET 2022 Teacher Main Exam Level 2 Exam Pattern : द्वितीय स्तर – कक्षा 6 से 8
रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 का एग्जाम पैटर्न शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है । अभी विस्तृत सिलेबस जारी नहीं किया गया है । विस्तृत सिलेबस इस वीक मे जारी हो जाएगा । रीट लेवल 2 टीचर भर्ती परीक्षा के मुख्य पेपर मे 150 प्रश्न 300 अंकों के पूछे जाएंगे । जिसमे सबसे ज्यादा राजस्थान से जुड़े हुए प्रश्नोत्तर होंगे । राजस्थान जीके के 40 प्रश्न 80 अंकों के व शैक्षिक परिदृश से संबंधित 25 प्रश्न 50 अंकों के पूछे जाएंगे । वही 120 अंकों के प्रश्न विद्यालय विषय व 50 अंकों के शैक्षणिक मनोविज्ञान व शिक्षण विधियों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे ।
रीट लेवल 2 टीचर एग्जाम पैटर्न 2022
विषय | अंक |
राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और समसामयिक घटनाएं | 50 अंक |
राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थान भाषा | 80 अंक |
शैक्षिक मनोविज्ञान | 20 अंक |
बाल मनोविज्ञान | 20 अंक |
विद्यालय विषय (पाठ्य विवरण की अन्तर्वस्तु सेकन्डेरी स्तर की होगी) | 120 अंक |
सूचना तकनीकी | 10 अंक |
कुल योग | 300 अंक |
टिप्पणी : विद्यालय विषयों की अन्तर्वस्तुओं का स्तर माध्यमिक स्तर का होगा एवं कठिनाई का स्तर उच्च माध्यमिक स्तर का होगा।
REET Main Exam Level 2 Exam Pattern 2022 Important Links
रीट से संबंधित सभी अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सप्प व टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े रहे ।
REET Teacher Main Exam Level 2 Syllabus 2022 PDF | Click Here |
REET 2022 Minimum Qualify Cut Off | Click Here |
REET 2022 Official Answer | Click Here |
REET 2022 Normalization | Click Here |
Home | Click Here |