Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

REET Minimum Qualify Cut Off Marks 2022 रीट 2022 न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स जारी । रीट मे पास होने के लिए कितने अंक चाहिए ।

By Admin

Published on:

REET Minimum Qualify Cut Off Marks 2022

रीट 2022 न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स जारी (REET Minimum Qualify Cut Off Marks 2022) : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट 2022 परीक्षा का आयोजन 23 व 24 जुलाई 2022 चार पारियों मे किया गया । इस बार आयोजित की गई रीट परीक्षा एक पात्रता परीक्षा है । इसके बाद अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए अलग से पेपर का आयोजन होगा जो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित करवाया जाएगा । इस बार रीट परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है सरकार ने रीट परीक्षा में न्यूनतम कट ऑफ प्रतिशत कम कर दिया है। रीट 2022 विज्ञप्ति के बिन्दु संख्या 6 पर अंकित न्यूनत्तम कट ऑफ मार्क्स मे आने वाले अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती के पात्र होंगे ।

REET Minimum Qualify Cut Off Marks 2022, REET 2022 Cut Off Marks, REET 2022 Passing Cut Off Marks, reetbser2022.in Cut Off, REET Minimum Passing Marks
REET Minimum Qualify Cut Off Marks 2022

रीट परीक्षा दो अलग-अलग स्तरों, स्तर I या प्राथमिक शिक्षक और स्तर II या उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। रीट योग्य उम्मीदवारों को आजीवन वैधता के साथ योग्यता प्रमाण पत्र दिया जाएगा । सरकार ने पहले 45,000 तृतीय श्रेणी शिक्षक रिक्तियों को परीक्षा के माध्यम से भरने की घोषणा की थी, भर्ती अधिसूचना जल्द ही आने की उम्मीद है।

[lwptoc]

REET Minimum Qualify Cut Off Marks 2022

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा-निर्देश क्रमांक 76-4/2010/2010/ NCTE/Acad दिनांक 11.02.2011 द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) में न्यूनतम उत्तीणांक 60 प्रतिशत निर्धारित किये गए हैं तथा इन निर्देशों के बिन्दु संख्या 9 (a) में न्यूनतम अर्हक अंकों में रियायत दिये जाने का प्रावधान है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) नई दिल्ली के उल्लेखित दिशा-निर्देशों के अनुसरण में विभिन्न श्रेणियों में न्यूतम अर्हक अंकों में रियायत के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय में दायर सिविल अपील संख्या: 3545-3549/2016 में पारित निर्णय दिनांक 18.10.2016 में न्यूनतम अर्हक अंकों में रियायत देने संबंधी क्षेत्राधिकार राज्य सरकार का माना गया है। एतदर्थ राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए अग्रांकित श्रेणियों हेतु रियायत उपरान्त न्यूनतम अर्हक अंकों का एतद् द्वारा निर्धारण किया जाता है –

Must Read : REET 2022 Level 1 Level 2 Result जारी । यहाँ से चेक करें रिजल्ट ।

REET 2022 Normalization Scaling

रीट 2022 विज्ञापन मे बिन्दु संख्या 07:10 पर परीक्षा विभिन्न दिनांकों व विभिन्न पारियों मे आयोजित होने के कारण प्रत्येक पारी मे अलग अलग प्रश्न पत्र सेट द्वारा आयोजित की जाएगी । परीक्षा परिणाम तैयार करने मे यथा आवश्यकता रीट कार्यालय नॉर्मलाइजेशन अर्थात स्केलिंग प्रक्रिया अपना सकता है । निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए, बोर्ड प्रश्न पत्रों के विभिन्न सेटों के कठिनाई स्तर में भिन्नता, यदि कोई हो, के लिए स्कोर सामान्यीकरण प्रक्रिया अपना सकता है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बताया जा रहा है कि नॉर्मलाइजेशन विधि के माध्यम से रीट 2022 परिणाम और कटऑफ अंकों की गणना कैसे की जाएगी। विभिन्न श्रेणियों (जनरल / ओबीसी / एससी / एसटी) के लिए न्यूनतम योग्यता अंक और उत्तीर्ण प्रतिशत कितनी रहेगी ।

REET 2022 Minimum Passing Marks

रीट 2022 में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 60%, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 55%, इसके अलावा समस्त क्षेत्र की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं एवं भूतपूर्व सैनिक के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 50%, और दिव्यांग श्रेणी के लिए 40%, जबकि सहरिया जनजाति के लिए 36% रहेंगे ।

REET 2022 Minimum Cut Off Qualify Marks

Category Minimum Cut Off Minimum Marks
General 60% 90
OBC / MBC / EWS / SC / ST 55% 82.5
ST (TSP) 36% 54
Widow, Divorcee & Ex. Army 50% 75
Sahariya 36% 54
PH 40% 60

REET 2022 Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

कक्षा 1 से 5 (स्तर – प्रथम) के शिक्षकों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं :- 

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा व प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा उत्तीर्ण/अध्ययनरत होना चाहिए।
  • उम्मीदवार कम से कम 45% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण और एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया), विनियमन, 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल के डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या अध्ययनरत
  • स्नातक व प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा में उतीर्ण या इसके अंतिम वर्ष में अध्ययनरत
  • 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक और शिक्षा शास्त्र में 2 साल के डिप्लोमा में उत्तीर्ण या अध्ययनरत
  • 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री और एजुकेशन (बी.एड) में 2 साल की स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

कक्षा 6 से 8 (स्तर – द्वितीय) के शिक्षकों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं :-

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बीएड) में उतीर्ण या दो वर्षीय बीएड के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत
  • Minimum 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक एवं चार वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र स्नातक (B.El.Ed) में उतीर्ण या इसके अंतिम वर्ष में अध्ययनरत
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक एवं चार वर्षीय स्नातक B.A.Ed / B.Sc.Ed में उतीर्ण या इसके अंतिम वर्ष में अध्ययनरत
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक एवं एक वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) में उतीर्ण या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत

REET Minimum Qualify Cut Off Marks 2022

रीट 2022 की सभी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सप्प / टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करे ।

REET Result 2022 Click Here
REET 2022 Answer Key PDF Click Here
REET 2022 Question Paper PDF Click Here
REET Normalization 2022 Click Here
REET 2022 Main Paper Syllabus Click Here
REETRAJ2022 Official Website reetbser2022.in
Telegram Click Here
Home Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Post

RBSE Class 8 Books PDF Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 8 की नई पुरानी किताबें यहाँ से डाउनलोड करे

RBSE Class 7 Books PDF Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 7 की नई पुरानी किताबें यहाँ से डाउनलोड करे

RBSE Class 6 Books PDF Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 6 की नई पुरानी किताबें यहाँ से डाउनलोड करे

REET 2024 Short Notice रीट 2024 पात्रता परीक्षा के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी

Leave a Comment

error: Content is protected !!