REET Scaling Normalization Process 2022
रीट स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन कैलक्यूलेटर 2022 (REET Scaling Normalization Process 2022) : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने 29 सितंबर 2022 को रीट पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है । रीट भर्ती परीक्षा 2022 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई थी। लगभग 46000 पदों पर भर्ती के लिए REET परीक्षा आयोजित की गई थी। रीट भर्ती के लिए परीक्षा 23 और 24 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी। रीट लेवल 1 की परीक्षा सिर्फ एक पारी मे आयोजित की गई थी । लेकिन रीट लेवल 2 परीक्षा का आयोजन 3 पारियों मे किया गया । एक से अधिक पारियों मे परीक्षा आयोजित होने के कारण रिजल्ट मे स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाती है । अभी हाल ही मे राजस्थान हाईकोर्ट ने बोर्ड अधिकारियों को भी स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन न करने के कारण जवाब मांगा था ।
बोर्ड ने रीट 2022 विज्ञापन मे बिन्दु संख्या 07:10 पर परीक्षा विभिन्न दिनांकों व विभिन्न पारियों मे आयोजित होने के कारण प्रत्येक पारी मे अलग अलग प्रश्न पत्र सेट द्वारा आयोजित की जाएगी । परीक्षा परिणाम तैयार करने मे यथा आवश्यकता रीट कार्यालय नॉर्मलाइजेशन अर्थात स्केलिंग प्रक्रिया अपना सकता है । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान ने रीट लेवल 2 रिजल्ट जारी करते समय स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई थी । इसके लिए बोर्ड ने रीट रिजल्ट के साथ ही रीट स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला भी जारी कर दिया है । अब कई अभ्यर्थियों को रीट स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला समझ मे नहीं आ रहा आखिर हम अंकों की गणना किस प्रकार करें ।
[lwptoc]
REET Scaling Normalization Formula 2022 Kya Hai ?
राजस्थान बोर्ड ने रीट 2022 रिजल्ट स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला के अनुसार रिजल्ट जारी किया है । कई अभ्यर्थी इस फॉर्मूले को समझ नहीं पा रहे । बोर्ड द्वारा स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला दिया है । उसमे सारी जानकारी दी हुई है । बोर्ड ने नॉर्मलाइजेशन करते समय तीसरी पारी के अंकों को आधार बनाया है । यानि कि स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन करते समय तीसरी पारी के अंकों का माध्य उपयोग किया गया । बोर्ड ने तीनों पारियों के माध्य जारी किए है जिसमे सबसे अधिक अंक वाली पारी यानि कि तीसरी पारी के माध्य के आधार पर फॉर्मूला तय किया है । साथ मे तीसरी पारी के मानक विचलन भी काम मे लिया गया । अब जिस पारी का स्केल स्कोर निकालना है उस पारी का माध्य अंक व मानक विचलन अंक भी उपयोग करना होगा ।
REET Scaling Normalization Process 2022 अंकों की गणना कैसे करें ?
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हमने रीट स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन कैलक्यूलेटर तैयार किया है जिसके माध्यम से आप अपने स्केल किए गए अंकों की गणना कर सकते है । रीट स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन अंकों की गणना करने के लिए बस आपको अपने प्राप्तांक डालने है । प्राप्तांक डालते ही कैलक्यूलेटर अपने आप ही आपको स्केल किए गए अंक शो कर देगा । हमने यहाँ पर शिफ्ट 2, शिफ्ट 3 व शिफ्ट 4 के लिए अलग अलग कैलक्यूलेटर तैयार किए है ताकि आप अपनी पारी के स्केलिंग अंकों की जांच कर सके ।
स्केल फॉर्मूला बोर्ड ने पीडीएफ़ मे दिया है हम यहाँ पर हिन्दी मे अनुवाद करके बता रहे है । स्केल स्कोर निकालने के लिए आपके पास आपके प्राप्तांक होने जरूरी है । बोर्ड ने स्केल फॉर्मूला मे आपके प्राप्तांक, आपकी पारी का माध्य अंक, आपकी पारी का मानक विचलन अंक, तीसरी पारी का माध्य अंक, तीसरी पारी का मानक विचलन अंक का उपयोग करके स्केल अंक निकाल सकते है । स्केल अंक निकालने के लिए नीचे कैलक्यूलेटर दिया हुआ है जिसमे आपको अपनी पारी के प्राप्तांक जो आपने फाइनल आन्सर की मिलान करके चेक किए या रिजल्ट मार्कशीत मे दिए हुए है वो ही भरने है बाकी सभी डाटा हमने कैलक्यूलेटर मे फ़ीड कर दिया है । अपने प्राप्तांक डालते ही नीचे आपके स्केल अंक प्राप्त हो जाएंगे ।
फॉर्मूला – तीसरी पारी के माध्य अंक + ((आपके प्राप्तांक – आपकी पारी के माध्य अंक) / आपकी पारी का मानक विचलन) X तीसरी पारी का मानक विचलन = आपकी पारी आपके स्केल अंक ।
REET Normalization Formula
Sij = µ +((Xij – µi)/ σi) * σ
- μ = Mean of Raw score of third Shift.
- σ = Standard Deviations of Raw Score Of Third Shift.
- Xij = Raw Mark’s Of jth Candidate in ith Shift.
- Sij = Scaled Mark’s Of jth Candidate in ith Shift.
- µi = Mean of Raw Scores of the Shift.
- σi = Standard Deviations of Raw Scores of thard Shift.
Description | Mean µi | Std. Dev.σi |
Shift – 2 | 81.6575 | 18.3459 |
Shift – 3 | 83.3002 | 17.4702 |
Shift – 4 | 81.9300 | 19.1021 |
Important Link
REET Result 2022 Link | Click Here |
REET Final Answer Key 2022 PDF | Click Here |
REET Minimum Cut Off Marks 2022 | Click Here |
REET Scaling Normalization Formula 2022 | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |