Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe Now

Rajasthan GK MCQ 2 For REET Main Exam 2022 राजस्थान जीके से जुड़े ऐसे सवाल, जो रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, एक नजर जरूर पढ़ें

Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe Now

Rajasthan GK MCQ 2 For REET Main Exam 2022

राजस्थान जीके से जुड़े ऐसे सवाल, जो रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, एक नजर जरूर पढ़ें (Rajasthan GK MCQ 2 For REET Main Exam 2022) : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 23 और 24 जुलाई को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कर ली गई है, जिसमें लाखों उम्मीदवार उपस्थित हुए, साथ ही आरईईटी परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा आयोजित होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Rajasthan GK MCQ 2 For REET Main Exam 2022, Rajasthan GK Model Test Online Quiz, REET Main Exam Rajasthan GK Question, राजस्थान जीके प्रश्नोत्तर
Rajasthan GK MCQ 2

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड संभवत: रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 मे करेगा जिससे उम्मीदवारों के पास लगभग 5 महीने शेष हैं, जिसका उचित लाभ उठाते हुए रणनीति बनाकर पढ़ाई पर ध्यान देना बहुत जरूरी है ताकि मुख्य परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण की जा सके ।  रीट मुख्य परीक्षा 2022-23 का विस्तृत सिलेबस विभाग की वेबसाईट पर जारी कर दिया है । इस लेख में, हम आपके साथ राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित REET मुख्य परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं, जिनका आपको अभ्यास करना चाहिए।

राजस्थान जीके से जुड़े ऐसे सवाल, जो रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, एक नजर जरूर पढ़ें (Rajasthan GK MCQ 2 For REET Main Exam 2022)

1. कौन-सा पेट्रोलियम उत्पादन स्थल बाड़मेर में स्थित नहीं है?
(1) मंगला
(2) भाग्यम
(3) तनोट
(4) ऐश्वर्या

2. निम्नलिखित में से कौन-सा राजस्थान राज्य की लम्बाई को उत्तर से दक्षिण की ओर किमी में दर्शाता है?
(1) 589
(2) 529
(3) 869
(4) 826

3. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन-सा राजस्थान के बाद सबसे बड़ा राज्य है?
(1) उत्तरप्रदेश
(2) मध्य प्रदेश
(3) आन्ध्रप्रदेश
(4) महाराष्ट्र

4. सिद्धमुख नहर द्वारा कौन-से जिलें- युग्म में सिंचाई की जाती है?
(1) हनुमानगढ़ तथा गंगानगर
(2) गंगानगर तथा चूरु
(3) चूरु तथा हनुमानगढ़
(4) सीकर तथा चूरु

5. कोलायत लिफ्ट नहर का नया नाम क्या है?
(1) पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर
(2) वीर तेजाजी लिफ्ट नहर
(3) डाॅ. करणी सिंह लिफ्ट नहर
(4) गुरु जंबेश्वर लिफ्ट नहर (3)

6. कमरों को खुशबूदार एवं ठण्डा करने के लिए किस घास का उपयोग किया जाता है?
(1) सेवण
(2) धामण
(3) खस
(4) अन्जन (3)

7. निम्नलिखित में से किसने ‘तरूण राजस्थान’ एवं ‘डेली हेराल्ड’ समाचारपत्रों के माध्यम से सीकर के किसानों की समस्याओं को प्रचारित किया?
(1) हरलालसिंह चैधरी
(2) रामनारायण चैधरी
(3) लाद ूराम चैधरी
(4) हीरालाल शास्त्री

8. गोरा धाय ने मारवाड के —– की जान बचाई।
(1) उदयसिंह
(2) अजीतसिंह
(3) सुमेरसिंह
(4) चन्द्रसेन

रीट मेन एग्जाम राजस्थान जीके प्रश्न क्विज़

9. जयपुर के किस कछवाहा शासक ने 1818 में ईस्ट इंडिया कम्पनी से संधि की?
(1) सवाई प्रतापसिंह
(2) पृथ्वीराज
(3) महाराजा जगतसिंह II
(4) महाराजा विष्णुसिंह

10. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ी सही नहीं है?
(1) गुहिल: मेवाड़
(2) भाटी: जैसलमेर
(3) परमार: मारवाड़
(4) चालुक्य: गुजरात

11. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में प्रसिद्ध स्थान माण्डलगढ स्थित है?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) भीलवाड़ा
(3) बूंदी
(4) उदयपुर

12. राजस्थान का कौन सा जिला अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट नही ं है?
(1) हनुमानगढ़
(2) गंगानगर
(3) बाड़मेर
(4) बीकानेर

13. ‘डाई नदी’ का सम्बन्ध राजस्थान के किस जिले से है?
(1) उदयपुर
(2) कोटा
(3) अजमेर
(4) दौसा

14. निम्नांकित में से किसको अर्द्ध चन्द्राकार बालुका स्तूप कहते हैं?
(1) अर्ग
(2) बरखान
(3) सीफ
(4) अनुप्रस्थ

15. घग्घर का ‘दोआब मैदान’ जो राजस्थान के हनुमानगढ ़ व श्रीगंगानगर जिलों में पाया जाता है, वह निम्नलिखित किन दो नदियों के निक्षेपण से बना है?
(1) बनास और बाणगंगा नदियों द्वारा
(2) घग्घर और सतलज नदियों द्वारा
(3) जवाई और सुकड़ी नदियों द्वारा
(4) घग्घर और व्यास नदियों द्वारा

Rajasthan GK Model Quiz 1 Answer Key for REET Main Exam 2022

Que.No.Ans.Que.No.Ans.Que.No.Ans.
132432
435363
728293
103112121
133142152

यहां हमने रीट मुख्य परीक्षा के लिए राजस्थान GK पर आधारित (Rajasthan GK Model MCQ Question) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है, रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

REET Teacher Main Exam 2022 Important Links

रीट से संबंधित सभी अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सप्प व टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े रहे । 

REET Teacher Main Exam Level 1 Syllabus 2022 PDFClick Here
REET Teacher Main Exam Level 2 Syllabus 2022 PDFClick Here
REET Main Exam Telegram GroupClick Here
HomeClick Here

Leave a Comment

error: Content is protected !!