Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe Now
---Advertisement---

REET Answer Key Objection 2022 रीट आन्सर की पर आपत्ति दर्ज करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया । अंतिम तिथि 25 अगस्त ।

By Admin

Published on:

REET Answer Key Objection 2022, How to Objection on Answer Key of REET 2022, REET Answer Key 2022 Par Aapatti Kaise kare, रीट आन्सर की ऑनलाइन ऑब्जेक्शन
---Advertisement---
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe Now

REET Answer Key Objection 2022

रीट आन्सर की पर आपत्ति दर्ज करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया । अंतिम तिथि 25 अगस्त (REET Answer Key Objection 2022) : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने दिनांक 23-24 जुलाई को आयोजित रीट परीक्षा – 2022 की स्तर प्रथम (प्रथम पारी) एवं स्तर द्वितीय ( द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ पारी) के प्रश्न-पत्रों की प्रोविजनल उत्तर तालिकाऍ रीट की वेबसाईट www.reetbser2022.in पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षार्थी को यदि किसी प्रश्न के उत्तर में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क रूपये 300 /- प्रति प्रश्न ऑनलाईन माध्यम से मय प्रमाणिक (Standard, Authentic) पुस्तक के प्रमाण एवं फीस जमा करवाकर अपनी आपत्ति दिनांक 25.08.2022 रात्रि 12.00 बजे तक अपलोड कर सकते है। आपत्ति ऑनलाईन ही स्वीकार की जाएगी, ऑफलाइन एवं बिना प्रमाण के प्रस्तुत आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। आपत्ति दर्ज करने सम्बन्धित विस्तृत प्रक्रिया एवं अनुदेश रीट वेबसाईट www.reetbser2022.in पर देखें ।

रीट परीक्षा 2022 की उत्तर तालिका पर आपत्ति हेतु अनुदेश

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर ने रीट परीक्षा 2022 दिनांक 23-24 जुलाई 2022 को आयोजित की गई। उक्त परीक्षा के स्तर प्रथम (प्रथम पारी) व स्तर द्वितीय ( द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ पारी) की प्रोविजनल उत्तर तालिका आज दिनांक 18.08.2022 को रीट की वेबसाईट www.reetbser2022.in पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षार्थी को यदि किसी प्रश्न के उत्तर में कोई आपत्ति हो तो अपनी आपत्तियाँ दिनांक 25.082022 रात्रि 12.00 बजे तक रीट की वेबसाईट पर ऑनलाईन दर्ज कर सकते है । उत्तर तालिका पर आपत्तियों केवल ऑनलाईन ही स्वीकार की जाएगी। ऑफलाइन आपत्तियों पर कोई विचार नही किया जाएगा। अभ्यर्थी अपनी आपत्तियों निम्न प्रक्रिया से ऑनलाईन दर्ज कर सकते है :

REET Answer Key Objection 2022, How to Objection on Answer Key of REET 2022, REET Answer Key 2022 Par Aapatti Kaise kare, रीट आन्सर की ऑनलाइन ऑब्जेक्शन
REET Answer Key Objection 2022

How to Objection on Answer Key of REET 2022

1. सर्वप्रथम अभ्यर्थी द्वारा रीट की वेबसाईट पर OBJECTION ON ANSWER KEY लिंक को क्लिक करने पर रोल नम्बर एवं जन्म दिनांक की प्रविष्टि करने के पश्चात अभ्यर्थी को उनके आवेदन पत्र में अंकित मोबाईल नम्बर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।

2. ओटीपी वेरिफाई करने के पश्चात अभ्यर्थी को उसके ऑनलाईन आवेदन में दर्ज कुछ प्रविष्टियाँ यथा, नाम, भाषा-1, भाषा 2 एवं विशेषज्ञता विषय आदि दर्शित होगी। दोनो स्तर के अभ्यर्थी को अपनी आपत्ति दर्ज करने से पूर्व परीक्षा स्तर का चयन करना होगा। अभ्यर्थी को अपनी प्रश्न पुस्तिका सीरिज व कितने प्रश्नों के उत्तर पर आपत्ति दर्ज करानी है. की संख्या दर्ज करनी होगी।

Important Article

REET Level 1 Answer Key 2022Click Here
REET Level 2 Answer Key 2022Click Here
REET Minimum Cut Off MarksClick Here
REET Main Exam SyllabusClick Here
REET Normalization Proccess Click Here

3. संख्या दर्ज करतें ही अभ्यर्थी को प्रश्नों की आपत्ति करने हेतु आपत्तियों के लिए संख्या अनुरूप पंक्तियां उपलब्ध होगी । अभ्यर्थी को इन पंक्तियों में प्रश्न संख्या, रेफरेन्स बुक का कवरपेज (जिसमें पुस्तक का नाम, लेखक का नाम, प्रकाशक का नाम, पुस्तक का संस्करण साफ व पढने योग्य JPEG फार्मेट में ). पुस्तक का वह पृष्ठ जिसमें अभ्यर्थी के मतानुसार उत्तर लिखा है (उत्तर को रेखांकित करते हुए मय पृष्ठ संख्या के JPEG फार्मेट में अपलोड करना है। उसके पश्चात अभ्यर्थी को रीट कार्यालय द्वारा जारी की गई प्रोविजनल उत्तर तालिका का सम्बन्धित प्रश्न का उत्तर अंकित करना होगा। तत्पश्चात अभ्यर्थी द्वारा सही उत्तर क्या माना गया है, को दर्ज करना है। यदि एक से अधिक प्रश्नो के उत्तरों पर अभ्यर्थी को आपत्ति है तो उक्त प्रक्रिया सभी आपत्तियों को दर्ज कराने हेतु अपनाई जावे।

REET Answer Key Objection 2022 Process

4. अभ्यर्थी द्वारा आपत्ति की प्रविष्टियां दर्ज करने के पश्चात प्रति प्रश्न रूपये 300/- के अनुसार एक चालान जनरेट होगा चालान का भुगतान अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन ही करना है। चालान प्रिन्ट कर अपने पास सुरक्षित रखें।

5. आपत्ति हेतु प्रति प्रश्न रूपये 300/- निर्धारित है। यदि किसी अभ्यर्थी ने आपत्ति दर्ज की है एवं चालान का भुगतान नहीं किया है तो इस प्रकार की आपत्तियों कम्प्यूटर में दर्ज नहीं होगीं। अतः आपत्ति दर्ज कर भुगतान के उपरांत आपत्ति दर्ज होना सुनिश्चित करे।

6. चालान जमा होने के पश्चात अभ्यर्थी को उसके द्वारा प्रविष्ट की गई आपत्तियों का प्रिन्ट, जिसमें अभ्यर्थी द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों का विवरण होगा, को अपने पास सुरक्षित रखना आवश्यक है।

7. अभ्यर्थी द्वारा आपत्ति हेतु दिये गये प्रमाण प्रमाणिक (Standard, Authentic) पुस्तको के होने चाहिए अर्थात गाईड, पासबुक आदि से नहीं होने चाहिए।

8. दोनो स्तर के अभ्यर्थी को अपने परीक्षा स्तर के चयन के पश्चात प्रत्येक स्तर के लिए पृथक-पृथक ऑनलाईन आपत्ति दर्ज करवानी होगी।

9. अभ्यर्थी किसी भी प्रश्न पर एक बार ही आपत्ति कर सकता है।

Important Link for Objection of Answer Key REET 2022

REET Answer Key Objection 2022 LinkClick Here
REET Answer Key Objection InstructionClick Here
REET Official Answer Key PDF 2022Click Here
REET 2022 Official Websitereetbser2022.in
Go to HomeClick Here
---Advertisement---

Related Post

REET Level 1 Final Cut Off 2023 रीट मैंस लेवल 1 फाइनल कट ऑफ जारी । केटेगरी वाइज़ यहाँ से चेक करें

REET Level 1 Final Result 2023 रीट लेवल 1 फाइनल रिजल्ट जारी । यहाँ से करें चेक ।

REET Main Exam Level 2 Result 2023 रीट मैंस लेवल 2 का रिजल्ट जारी । सभी विषयों का रिजल्ट यहाँ से चेक करें

REET Main Exam Level 1 Result 2023 रीट मैंस लेवल 1 रिजल्ट जारी । यहाँ से करें चेक

Leave a Comment

error: Content is protected !!