Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe Now

State High Court राज्य उच्च न्यायालय

Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe Now

State High Court राज्य उच्च न्यायालय

राज्य उच्च न्यायालय (State High Court) : भारत के संविधान के भाग 6 अध्याय 5 अनुच्छेद 214 से 232 तक राज्यों के उच्च न्यायालय से संबंधित प्रावधान वर्णित है । भारतीय संविधान के अनुच्छेद-214 में कहा गया है कि प्रत्येक राज्य का एक उच्च न्यायालय (State High Court) होगा, दो या दो से अधिक राज्यों के लिए एक ही न्यायालय हो सकता है। वर्तमान में भारत में कुल 25 उच्च न्यायालय है, आंध्र प्रदेश के अमरावती में देश का 25वां उच्च न्यायालय स्थापित किया गया है।  केंद्रशासित प्रदेशों मे दिल्ली का अपना उच्च न्यायालय है । सर्वप्रथम भारत मे 1862 मे तीन उच्च न्यायालय का गठन किया गया । मुंबई, कलकत्ता और मद्रास मे 1862 मे उच्च न्यायालय स्थापित किए गए  । देश मे दो या अधिक राज्यों या संघ क्षेत्रों के न्यायालय भी है ।

High Court of India : भारत के राज्यों के उच्च न्यायालय

उच्च न्यायालय (State High Court) का गठन

  • संविधान के अनुच्छेद 214 के अनुसार प्रत्येक राज्य के लिए एक उच्च न्यायालय होगा।
  • अनुच्छेद 215 के अनुसार प्रत्येक उच्च न्यायालय अभिलेख न्यायालय होना ।
  • संविधान के अनुच्छेद 216 के अनुसार उच्च न्यायालय का गठन । प्रत्येक उच्च न्यायालय का गठन एक मुख्य न्यायाधीश तथा ऐसे अन्य न्यायाधीशों को मिलाकर किया जाता है, जिन्हें राष्ट्रपति समय-समय पर नियुक्त करे।

न्यायाधीश की नियुक्ति, कार्यकाल व पद की शर्ते

  • संविधान के अनुच्छेद 217 के अनुसार उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति और उसके पद की शर्ते ।
  • अनुच्छेद 217 (1) के अनुसार उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश से, उस राज्य के राज्यपाल से तथा सम्बन्धित उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श करके की जाती है। न्यायाधीशों का कार्यकाल निश्चित होता है तथा वे बासठ वर्ष की आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्त होते हैं।
  • इससे पूर्व न्यायाधीश निम्न तरीकों से पद त्याग सकता है ।
  • (क) कोई न्यायाधीश, राष्ट्रपति को संबोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा पद त्याग सकेगा।
  • (ख) किसी न्यायाधीश को हटाने के लिए अनुच्छेद 124(4) के तहत तब तक नहीं हटाया जाएगा जब साबित कदाचार या असमर्थता के आधार पर संसद के प्रत्येक सदन द्वारा अपनी कुल सदस्य संख्या के बहुमत द्वारा व उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों के कम से कम दो तिहाई बहुमत द्वारा महाभियोग प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रपति द्वारा हटाया जा सकेगा ।

Indian States High Court : न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए योग्यता

  • संविधान के अनुच्छेद 217 (2) के अनुसार उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए योग्यता ।
  • (क) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति हेतु व्यक्ति को किसी न्यायिक पद पर कम से कम दस वर्ष का अनुभव होना चाहिए ।
  • (ख) कम से कम दस वर्ष तक लगातार उच्च न्यायालय में वकालत का अनुभव होना चाहिए।
  • संविधान के अनुच्छेद 219 के अनुसार राज्यपाल के समक्ष उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों द्वारा शपथ व प्रतिज्ञान लेना ।
  • संविधान के अनुच्छेद 221 के अनुसार उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन भत्ते आदि । न्यायाधीशों के वेतन भत्ते राज्य की संचित निधि पर भारित होते है ।
  • अनुच्छेद 222 के अनुसार राष्ट्रपति द्वारा न्यायाधीश का एक न्यायालय से दूसरे न्यायालय मे अंतरण ।

Bharat ke Uchch Nyayalay : कार्यकारी न्यायाधीश की नियुक्ति

  • संविधान के अनुच्छेद 223 के अनुसार राष्ट्रपति द्वारा कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति । जब किसी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पद रिक्त हो या जब मुख्य न्यायाधीश की अनुपस्थिति के कारण या अन्यथा अपने पद के कर्तव्यों का पालन करने में असमर्थ हो, तब राष्ट्रपति न्यायायल के अन्य न्यायाधीशों में से किसी को मुख्य न्यायाधीश के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त कर सकता है।
  • संविधान के अनुच्छेद 224 के अनुसार राष्ट्रपति द्वारा अपर और कार्यकारी न्यायाधीशों की नियुक्ति । जब किसी उच्च न्यायालय में कार्य की अस्थायी वृद्धि हो जाये और राष्ट्रपति को यह प्रतीत हो कि कार्य निपटाने के लिए और भी अधिक न्यायाधीशों की आवश्यकता है, तब राष्ट्रपति न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किये जाने के लिए किसी योग्य व्यक्ति को 2 वर्ष तक की अवधि के लिए अपर नयायाधीश के रूप में नियुक्त कर सकता है।
  • अनुच्छेद 226 के अनुसार रिट जारी करने की उच्च न्यायालय की शक्ति ।
  • संविधान के अनुच्छेद 231 के अनुसार दो या अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय (State High Court) की स्थापना ।
  • अनुच्छेद 233 के अनुसार अधीनस्थ न्यायालयों मे जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति राज्यपाल करेगा।

High Court of States : उच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार

अपीलीय क्षेत्राधिकार

  • उच्च न्यायालय को अपने अधीनस्थ सभी न्यायालयों तथा न्यायाधिकरणों के निर्णयों, आदेशों तथा डिक्रियों के विरुद्ध अपील सुनने का अधिकार है।

प्रारम्भिक क्षेत्राधिकार

  • उच्च न्यायालय को राजस्व तथा संग्रह के सम्बन्ध में मूल अधिकारों के उल्लंघन के मामले में प्रारम्भिक क्षेत्राधिकार हैं।

अन्तरण सम्बन्धी क्षेत्राधिकार

  • यदि उच्च न्यायालय को यह समाधान हो जाए कि उसके अधीनस्थ किसी न्यायालय में लम्बित किसी मामले में संविधान की व्याख्या के बारे में कोई प्रश्न न्यायालय के विचाराधीन है, जिसका उस मामले से सम्बन्ध है, तो वह उस मामले को अपने पास मंगा सकता है और मामले पर निर्णय कर सकता है और निर्णय करके उस मामले को ऐसे प्रश्न पर निर्णय की प्रतिलिपि सहित उस न्यायालय को, जिससे मामला अन्तरित किया गया था, भेजकर उस निर्णय के अनुसार मामले के निपटारे का आदेश दे सकता है। इसके अतिरिक्त उच्च न्यायालय अपने अधीनस्थ न्यायालय मं लम्बित वाद को किसी अन्य अधीनस्थ न्यायालय को स्थानान्तरित कर सकता है।

लेख जारी करने का अधिकार

  • उच्च न्यायालय मूलाधिकारों के उल्लंघन के मामले में बन्दी प्रत्यक्षीकरण, परमादेश, प्रतिषेध, उत्प्रेषण तथा अधिकार पृच्छा लेख जारी कर सकता है।

अधीक्षण क्षेत्राधिकार

  • प्रत्येक उच्च न्यायालय को अपनी अधिकारिता के अधीन स्थित सभी न्यायालयों तथा अधिकरणों की अधीक्षण की शक्ति है, जिसके प्रयोग में वह ऐसे न्यायालयों/अधिकरणों से विवरणी मंगा सकता है, के अधिकारियों द्वारा रखी जाने वाली प्रविष्टियों और लेखाओं के प्ररूप निश्चित कर सकता है तथा के शुल्कों को नियत कर सकता है।

State High Court List PDF : उच्च न्यायालय, उनके क्षेत्राधिकार और खंडपीठ

न्यायालय का नामगठनन्यायक्षेत्रमुख्यपीठ / खंडपीठ
इलाहाबाद11 जून 1866उत्तर प्रदेशइलाहाबाद / लखनऊ
हैदराबाद5 जुलाई 1954आंध्र प्रदेश, तेलंगानाहैदराबाद
मुंबई14 अगस्त 1862महाराष्ट्र, गोवा, दादरा और नगर-हवेली, दमण एवं दीवमुंबई / नागपूर, पणजी, औरंगाबाद
कलकत्ता2 जुलाई 1862पश्चिम बंगाल, अंदमान और निकोबारकलकत्ता / पोर्ट ब्लेयर
छत्तीसगढ़11 जनवरी 2000छत्तीसगढबिलासपुर
दिल्ली31 अक्टूबर 1966राष्ट्रीय राजधानी प्रदेश (दिल्ली)नवी दिल्ली
गुवाहाटी1 मार्च 1948अरुणाचल प्रदेश, आसाम, नागालँड, मिझोरमगुवाहाटी / कोहिमा,आइजोल व इटानगर
गुजरात1 मई 1960गुजरातअहमदाबाद
हिमाचल प्रदेश1971हिमाचल प्रदेशशिमला
जम्मू और कश्मीर28 अगस्त 1943जम्मू और कश्मीर, लद्धाखश्रीनगर & जम्मू
झारखण्ड2000झारखंडरांची
कर्नाटक1884कर्नाटकबंगलुरु /हुबळी-धारवाड व गुलबर्गा
केरल1956केरल, लक्षद्वीपकोच्चि
मध्य प्रदेश2 जनवरी 1936मध्य प्रदेशजबलपुर / ग्वालियर, इन्दौर
मद्रास15 अगस्त 1862तमिलनाडु, पुडुचेरीचेन्नई / मदुरै
उड़ीसा3 एप्रिल 1948ओडिशाकटक
पटना2 सितम्बर 1916बिहारपटना
पंजाब और हरियाणा8 नवम्बर 1947पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़चंडीगढ़
राजस्थान21 जून 1949राजस्थानजोधपुर / जयपुर
सिक्किम1975सिक्किमगंगटोक
उत्तराखण्ड2000उत्तराखण्डनैनीताल
मणिपुर25 मार्च 2013मणिपुरइम्फाल
मेघालय25 मार्च 2013मेघालयशिलांग
त्रिपुरा26 मार्च 2013त्रिपुराअगरतला
आंध्र प्रदेश1 जनवरी 2019आंध्रप्रदेशअमरावती

Indian State High Court Chief Justice List in Hindi PDF

न्यायालय का नामन्यायाधीश की संख्यामुख्य न्यायाधीश
इलाहाबाद160राजेश बिंदल
हैदराबाद24प्रशांत कुमार मिश्रा
मुंबई94दीपांकर दत्ता
कलकत्ता32प्रकाश श्रीवास्तव
छत्तीसगढ़18अरूप कुमार गोस्वामी
दिल्ली60धीरूभाई नरायणभाई पटेल
गुवाहाटी34सुधांशु धूलिया
गुजरात42अरविन्द कुमार
हिमाचल प्रदेश13मोहम्मद रफीक
जम्मू और कश्मीर14पंकज मिथल
झारखण्ड19रवि रंजन
कर्नाटक62ऋतुराज अवस्थी
केरल27एस मणिकुमार
मध्य प्रदेश53रवि मलिमथ
मद्रास60संजीब बनर्जी
उड़ीसा27एस मुरलीधर
पटना59संजय करोल
पंजाब और हरियाणा85रवि शंकर झा
राजस्थान50अकिल कुरेशी
सिक्किम03बिश्वनाथ सोमदंदर
उत्तराखण्ड09राघवेन्द्र सिंह चौहान
मणिपुर5पी वी संजय कुमार
मेघालय4हमरसन सिंह
त्रिपुरा4इंद्रजीत महंती
तेलंगाना37सतीश चंद्र शर्मा

Rajasthan High Court Chief Justice List : राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सूची

#मुख्य न्यायाधीशअवधि
1सर शरत कुमार घोष1949
2कमला कांत वर्मा29 अगस्त 1949-1950
3कैलास नाथ वांचू1951–1958
4सरजू प्रसाद1959–1961
5जेएस राणावत11.10.61 – 31.05.63
6डीएस दवे01.06.63 – 17.12.68
7दौलत मल भंडारी18.12.68 – 15.12.69
8जे नारायण16.12.69 – 13.02.73
9बीपी बेरी14.02.73 – 16.02.75
10पीएन शिंगल17.02.75 – 05.11.75
11वीपी त्यागी06.11.75 – 27.12.77
12C. होनियाह27.04.78 – 22.09.78
13चांद मल लोढ़ा12.03.79 – 09.07.80
14केडी शर्मा07.01.81 – 22.10.83
15पीके बनर्जी23.10.83 – 30.09.85
16डीपी गुप्ता12.04.86 – 31.07.86
17जे एस वर्मा01.09.86 – 22.05.89
18कृष्ण चंद्र अग्रवाल15.04.90 – 07.04.94
19जी.C मित्तल12.04.94 – 03.03.95
20ए.पी. रावणी04.04.95 – 10.09.96
21मुकुल गोपाल मुखर्जी19.09.96 – 24.12.97
22शिवराज वी पाटिल22.01.99-14.03.2000
23ए आर लक्ष्मणन29.05.2000-25.11.2001
24अरुण कुमार02.12.01 – 02.10.02
25अनिल देव सिंह24.12.02 – 22.10.04
26एस एन झा12.10.05 – 15.06.07
जे.M पांचाल (कार्यवाहक)16.09.07 – 11.11.07
27जे.M पांचाल
राजेश भल्ला (कार्यवाहक)-4 जनवरी 2008
28नारायण रॉय05.01.08 – 31.01.09
29दीपक वर्मा06.03.09 – 10.05.09
30जगदीश भल्ला10 अगस्त 2009-31 अक्टूबर 2010
अरुण कुमार मिश्रा (कार्यवाहक)1 नवंबर 2010-25 नवंबर 2010
31अरुण कुमार मिश्रा26 नवंबर 2010- 14 दिसंबर 2012
32अमिताव रॉय2 जनवरी 2013- 5 अगस्त 2014
33एस के मित्तल6 अगस्त 2014- 13 मई 2016
34नवीन सिन्हा14 मई 2016- 16 फरवरी 2017
35प्रदीप नंदराजोग2 अप्रैल 2017- 6 अप्रैल 2019
मोहम्मद रफीक (कार्यवाहक)7 अप्रैल 2019 – 4 मई 2019
36श्रीपति रविंद्र भट5 मई 2019 – 22 सितंबर 2019
मोहम्मद रफीक (कार्यवाहक)23 सितंबर 2019 – 5 अक्टूबर 2019
37इंद्रजीत महंती6 अक्टूबर 2019-11 अक्टूबर 2021
38अकील कुरेशी12 अक्टूबर 2021 – पदधारी

स्टेट हाई कोर्ट (State High Court) राज्य उच्च न्यायालय

Important Links
Latest JobApply Online
SyllabusAdmit Card
ResultQuestion Paper
Answer KeyLatest News
All Important QuizStudy Notes PDF
India GK QuizRajasthan GK Quiz
Hindi Grammar PDFSanskrit Grammar PDF
Geography PDFHistory PDF
Rajasthan GK PDFPsychology PDF
Computer PDFMath Reasoning PDF
Pedagogy PDFScience PDF
REET QuizPolity PDF
Join Our Official Social Platform
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डैली जॉब अलर्ट के रूप में अपने WhatsApp, Telegram, Facebook, Instagram पर डैली जॉब अलर्ट प्राप्त करने के लिए हमारे WhatsApp Group, Telegram Channel व Facebook Page से जुड़ें यहाँ (Govt Jobs WhatsApp Group) पर आपको सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की, डैली करंट अफेयर्स, सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे।
YoutubeFacebook
InstagramTwitter
TelegramFacebook
TelegramFacebook
Rajasthan AlertREET 2021
BSTC 2021Rajasthan GK
हम WhatsApp, Telegram, Facebook, Instagram के माध्यम से पूछे गए आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे एवं जब भी नई नौकरियां वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी आपको इन सभी माध्यमों की सहायता से सूचित किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!