Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Hindi Vyakaran Varna Vichar PDF

By Admin

Updated on:

Hindi Vyakaran Varna Vichar PDF

REET Hindi Vyakaran Pdf Download, Hindi Vyakaran Notes, Hindi Vyakaran Handwritten Pdf, RBSE REET 2020 Notes, हिन्दी व्याकरण कारक, Hindi Vyakaran Pdf

Hindi Vyakaran Varna Vichar PDF ( हिन्दी व्याकरण वर्ण ) : दोस्तो आज इस पोस्ट मे हिन्दी व्याकरण (Hindi Grammar) के वर्ण टॉपिक का विस्तारपूर्वक अध्ययन करेंगे । यह पोस्ट REET 2021, Patwari Bharti 2020, Gramsevak 2021, LDC, RPSC, RBSE REET, School Lecturer, Sr. Teacher, TGT PGT Teacher, 3rd Grade Teacher आदि परीक्षाओ के लिए महत्त्वपूर्ण है । अगर पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे ।

हिन्दी व्याकरण वर्ण विचार ( Hindi Vyakaran Varna Vichar PDF)

व्युत्पति – वि + आङ् + कृ धातु + ल्यूट प्रत्यय अर्थात बोलना, लिखना, पढ़ना ।

परिभाषा – वह शास्त्र जिसके द्वारा किसी भाषा को शुद्ध रूप से बोलना, लिखना, पढ़ना सीखा जाता है ।

व्याकरण की सबसे लघूत्तम इकाई ध्वनि होती है । इसके लिखित रूप को वर्ण कहते है ।

वर्ण – मुंह से निकलने वाली वह छोटी से छोटी ध्वनि जिसके टुकड़े नहीं किये जा सकते उसे वर्ण कहते है । जैसे-अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, क्, ख् आदि।

वर्णो की संख्या –

  1. देवनागरी लिपि मे – 52
  2. लिखने के आधार पर – 55
  3. मूल रूप से – 52
  4. मुख्य रूप से – 44
  5. संयुक्त रूप से – 48
  6. संस्कृत मे – 63

उच्चारण और प्रयोग के आधार पर हिन्दी वर्णमाला के दो भेद किए गए हैं

  1. स्वर
  2. व्यंजन

1. स्वर :- जिन वर्णों का उच्चारण स्वतंत्र रूप से होता हो और जो व्यंजनों के उच्चारण में सहायक हों वे स्वर कहलाते है।

  1. कुल स्वर – 13
  2. मुख्य स्वर – 11 ( देवनागरी लिपि)
  3. मूल स्वर – 4
  4. भेद – 5

स्वर के भेद

  1. ह्रस्व स्वर / मूल स्वर / लघु / एकमात्रिक स्वर – अ, इ, उ, ऋ
  2. दीर्घ स्वर / गुरु / द्विमात्रिक स्वर – आ, ई, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ
  3. प्लुत स्वर – ॐ
  4. संयुक्त / संधि स्वर – ए, ऐ, ओ, औ
  5. अयोगवाह ध्वनि – अं, अः

2. व्यंजन :- जिन वर्णों के पूर्ण उच्चारण के लिए स्वरों की सहायता ली जाती है वे व्यंजन कहलाते हैं। अर्थात व्यंजन बिना स्वरों की सहायता के बोले ही नहीं जा सकते।

  • कुल व्यंजन – 37
  • मुख्य व्यंजन – 33

व्यंजन के भेद : –

  1. स्पर्श
  2. अंतःस्थ
  3. ऊष्म
  4. उत्क्षिप्त / प्रताड़ित
  5. लुंठित
  6. पार्श्विक
  7. संयुक्त

1. स्पर्श :- इन्हें पाँच वर्गों में रखा गया है और हर वर्ग में पाँच-पाँच व्यंजन हैं। हर वर्ग का नाम पहले वर्ग के अनुसार रखा गया है

जैसे :-

  • कवर्ग- क् ख् ग् घ् ड़्
  • चवर्ग- च् छ् ज् झ् ञ्
  • टवर्ग- ट् ठ् ड् ढ् ण् (ड़् ढ्)
  • तवर्ग- त् थ् द् ध् न्
  • पवर्ग- प् फ् ब् भ् म्

2.अंतःस्थ :- ये निम्नलिखित चार हैं :-

  • य् र् ल् व्

3. ऊष्म :- ये निम्नलिखित चार हैं :-

श् ष् स् ह्

4. उत्क्षिप्त / प्रताड़ित – ड़, ढ़ ( नोट : प्रश्न के विकल्प मे न होने पर – ट, ठ )

5. लुंठित – र ( जीभ मे कंपन होता है । )

6. पार्श्विक – ल ( जीभ के दोनों ओर से हवा बाहर निकलती है । )

यह भी पढे : new icon gif 2 REET 2021 Free Online Test Quiz Level 1 & Level 2 All Subject

7. संयुक्त – जहाँ भी दो अथवा दो से अधिक व्यंजन मिल जाते हैं वे संयुक्त व्यंजन कहलाते हैं, किन्तु देवनागरी लिपि में संयोग के बाद रूप-परिवर्तन हो जाने के कारण इन तीन को गिनाया गया है। ये दो-दो व्यंजनों से मिलकर बने हैं। जैसे-क्ष=क्+ष अक्षर, ज्ञ=ज्+ञ ज्ञान, त्र=त्+र नक्षत्र कुछ लोग क्ष् त्र् और ज्ञ् को भी हिन्दी वर्णमाला में गिनते हैं, पर ये संयुक्त व्यंजन हैं। अतः इन्हें वर्णमाला में गिनना उचित प्रतीत नहीं होता।

प्रयत्न / श्वास / समय के आधार पर वर्णों के भेद

  1. अल्पप्राण
  2. महाप्राण

1. अल्पप्राण – जिन वर्णों का उच्चारण करने में कम समय लगे अल्पप्राण कहलाते हैं । वर्ग का पहला, तीसरा, पांचवा वर्ण (क से म तक), य र ल व तथा सभी स्वर अल्पप्राण है ।

क से म तक 15 वर्ण ( 1,3,5 वर्ण)
य, र, ल, व 4
स्वर 11
कुल 30

2. महाप्राण – जिन वर्णों का उच्चारण करने में अधिक समय लगे महाप्राण कहलाते हैं । वर्ग का दूसरा व चौथा वर्ण (क से म तक) तथा श, ष, स, ह वर्ण आते हैं ।

क से म तक 10 वर्ण ( 2,4 वर्ण)
श, ष, स, ह 4
कुल 14
  • नोट व्यंजनों को स्वरों के बिना लिखा तो जा सकता है परंतु बोला या उच्चारण नहीं किया जा सकता ।

उच्चारण स्थान के आधार पर वर्णों के भेद

  • कण्ठ्य – क, ख, ग, घ, अ, आ, : विसर्ग, ह
  • तालव्य – च, छ, ज, झ, इ, ई, य, श
  • मूर्धन्य – ट, ठ, ड, ढ, ऋ, र, ष
  • दन्तय – त, थ, द, ध, लृ, ल, स
  • ओष्ठ्य – प, फ, ब, भ, उ, ऊ
  • नासिका – ङ, ञ, ण, न, म, अनुस्वार
  • दन्तोष्ठ – व
  • कण्ठ्य तालव्य – ए, ऐ
  • कण्ठ्य ओष्ठ्य – ओ, औ
  • वत्स्र्य – ज, न, र, ल, स

स्वर तंत्रिकाओं में कंपन के आधार पर वर्णों के भेद

  1. घोष/सघोष
  2. अघोष

1. घोष / सघोष – जिन वर्णों का उच्चारण करने से स्वर तंत्रिकाओं में कंपन हो जाए उन्हें घोष वर्ण कहते हैं । वर्ग (क से म तक) का तीसरा, चौथा, पांचवा वर्ण, य, र, ल, व, ह तथा सभी स्वर ।

क से म तक 15 वर्ण ( 3,4,5 वर्ण)
य, र, ल, व, ह  5
स्वर 11
कुल 31

2. अघोष वर्ण – जिन वर्णों का उच्चारण करने से स्वर तंत्रिकाओं में कंपन या गूंज नहीं होती है उन्हें अघोष वर्ण कहते हैं । वर्ग का पहला, दूसरा वर्ण व श, ष, स वर्ण आते हैं ।

क से म तक 10 वर्ण ( 2,4 वर्ण)
श, ष, स, 3
कुल 13

Hindi Grammar and Pedagogy PDF ( हिन्दी व्याकरण एवं शिक्षण विधियाँ )

क्र.सं. विषय-सूची Download PDF
1 वर्ण विचार व वर्ण विश्लेषण Click Here
2 शब्द ज्ञान (तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी) Click Here
3 शब्द युग्म Click Here
4 उपसर्ग Click Here
5 प्रत्यय Click Here
6 पर्यायवाची शब्द Click Here
7 विलोम शब्द Click Here
8 एकार्थी शब्द Click Here
9 संधि – विच्छेद Click Here
10 समास Click Here
11 संज्ञा Click Here
12 सर्वनाम Click Here
13 विशेषण – विशेष्य Click Here
14 क्रिया Click Here
15 लिंग भेद Click Here
16 वचन Click Here
17 काल Click Here
18 कारक Click Here
19 अव्यय Click Here
20 वाक्यांश के लिए एक शब्द Click Here
21 शब्द शुद्धि Click Here
22 वाक्य रचना, वाक्य के अंग व प्रकार Click Here
23 विराम चिन्ह Click Here
24 पदबंध Click Here
25 शब्दों के मानक रूप Click Here
26 शब्दार्थ Click Here
27 मुहावरें Click Here
28 लोकोक्तियां Click Here
29 राजस्थानी शब्दो के हिन्दी रूप Click Here
30 राजस्थानी मुहावरों का अर्थ व प्रयोग Click Here
31 हिन्दी शिक्षण विधियां Click Here
32 Download Full PDF Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Post

RBSE Class 8 Books PDF Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 8 की नई पुरानी किताबें यहाँ से डाउनलोड करे

RBSE Class 7 Books PDF Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 7 की नई पुरानी किताबें यहाँ से डाउनलोड करे

RBSE Class 6 Books PDF Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 6 की नई पुरानी किताबें यहाँ से डाउनलोड करे

REET 2024 Short Notice रीट 2024 पात्रता परीक्षा के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी

Leave a Comment

error: Content is protected !!